'OMG' 'शंभू' बनकर तांडव करते दिखे अक्षय कुमार, नए गाने में एक्टर का भयंकर अवतार

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 02:27 PM (IST)

मुंबई,:  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नया गाना शंभू रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार ,फिलहाल, फिलहाल 2 और क्या लोगे तुम के बाद एक बार फिर म्यूजिक वीडियो लेकर आये हैं। अक्षय कुमार का नया गाना‘शंभू'रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार ने अभिनय के साथ पार्श्वगायन भी किया है।अक्षय कुमार के को-सिंगर सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस हैं। इस म्यूजिक वीडियो को गणेश आचार्य ने निर्देशित किया है। इस गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर ने लिखा है, जबकि कंपोजर विक्रम मोंट्रोस हैं।‘शंभू' गाना में अक्षय कुमार, महादेव के अवतार में नजर आ रहे हैं। 

अक्षय कुमार ने इस गाने को पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारी दिव्य श्रद्धांजलि 'शंभु' सभी के अनुभव के लिए यहां हैं।' पूरे गाने में अक्षय कुमार जटा धारी है। इसके अलावा उन्होंने छाती पर एक टैटू भी बनवाया है।  

 अक्षय ने कहा, 'वह उद्धारकर्ता हैं, वह समर्पण हैं, जिसके प्रति हम सभी समर्पण करना चाहते हैं, वह सब कुछ हैं और अंत हैं। इस गीत के साथ, मैं बस उस अनंत चेतना को एक बूंद अर्पित करता हूं, जो शिव हैं! जय श्री महाकाल।' इससे पहले   अक्षय ने  2023 की फिल्म 'ओएमजी 2' भी अक्षय ने भगवान शिव के गण का किरदार निभाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News