फेमस एक्टर को शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:12 PM (IST)

नेशलन डेस्क: टीवी की दुनिया में अपनी मासूमियत और चुलबुलेपन के लिए पहचाने जाने वाले राज अनादकट, जो कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'टप्पू' का किरदार निभा चुके हैं, हाल ही में चोटिल हो गए। इस बात की जानकारी खुद राज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसके बाद उनके फैंस हैरान रह गए। राज ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिनमें उनकी आंख के ठीक नीचे सूजन साफ नजर आ रही है। उनके चेहरे पर हल्की चोट के निशान भी हैं, जिससे फैंस में यह चिंता गहराने लगी कि कहीं उन्हें कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट से मिला इशारा, जिंदगी बन गई है एक्शन

राज ने इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा – “टेक और रियल मूवमेंट्स के बीच, आजकल लाइफ पूरी तरह से एक्शन है।” इस कैप्शन ने फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर दिया। क्या ये चोट शूटिंग का हिस्सा है या असल जिंदगी में उन्हें किसी सीन के दौरान चोट लगी है? तस्वीरों और वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह किसी एक्शन प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

चोट सिर्फ आंख तक नहीं, कोहनी और माथे पर भी पट्टी

राज के इंस्टा पोस्ट में कुछ और झलकियां भी देखने को मिलीं, जिनमें उनकी कोहनी पर पट्टी बंधी हुई थी, माथे पर भी हल्की खरोंच नजर आ रही थी। उन्होंने एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें उनका मस्कुलर लुक फैंस को देखने को मिला। वहीं, एक वीडियो में वे शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चोट उस सीन का हिस्सा हो सकती है, लेकिन कुछ निशान इतने रियल लग रहे हैं कि फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं कि ये एक्टिंग है या रियल एक्सीडेंट।

फैंस ने जताई चिंता, कमेंट्स में दिखा प्यार और फिक्रमंदी

राज की पोस्ट पर फैंस का प्यार और चिंता साफ झलक रहा है। एक यूजर ने लिखा, "भाई ध्यान रखा करो," वहीं एक अन्य फैन ने कहा, "क्या हाल बना लिया है, सब ठीक तो है?" कुछ यूजर्स ने उनकी मस्कुलर बॉडी पर भी कमेंट किए और उन्हें ‘फिट एक्शन हीरो’ कहा। लेकिन सबसे ज़्यादा लोगों को इस बात की फिक्र है कि कहीं उनकी आंख को स्थायी नुकसान न पहुंचा हो। कई यूजर्स ने रिक्वेस्ट भी की कि वह जल्दी से एक वीडियो बनाकर बताएं कि वो अब ठीक हैं या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News