नई कार खरीदने का है प्लान तो थोड़ा रुकिए! 2026 में टाटा लॉन्च करेगी 6 धांसू SUVs
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क : साल 2025 में एक से बढ़कर एक नई और शानदार गाड़ियां लॉन्च करने के बाद अब Tata Motors साल 2026 में भी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल 6 नई एसयूवी मॉडल्स को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है। इनमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल, दोनों सेगमेंट की गाड़ियां शामिल होंगी। यदि आप भी टाटा मोटर्स की मजबूत, भरोसेमंद और फीचर-लोडेड गाड़ियों के शौकीन हैं, तो आइए जानते हैं कि 2026 में टाटा की कौन-कौन सी एसयूवी बाजार में एंट्री कर सकती हैं।
Tata Sierra EV
Tata Sierra के ICE मॉडल के बाद अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Sierra EV को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आ सकती है और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी यह मॉडल काफी प्रीमियम हो सकता है।
Tata Harrier और Safari Petrol
टाटा मोटर्स साल 2026 में अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर और सफारी के पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। इन दोनों मॉडलों में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 170 PS की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। पेट्रोल इंजन के आने से इन गाड़ियों की पहुंच और ज्यादा ग्राहकों तक हो सकेगी।
Tata Punch EV Facelift
अगले साल टाटा पंच ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी बाजार में उतार सकती है। नए अवतार में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी नए डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ आ सकती है। बड़ी बैटरी के चलते सिंगल चार्ज पर ज्यादा ड्राइविंग रेंज मिलने की संभावना है, जिससे यह गाड़ी शहरी ग्राहकों के लिए और आकर्षक बन सकती है।
Tata Punch ICE Facelift
Tata Punch का ICE इंजन वाला मॉडल पिछले चार साल से बाजार में मौजूद है और इसे कई बार नए लुक में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि 2026 में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल में अपडेटेड डिजाइन, ज्यादा प्रीमियम फीचर्स, नया डैशबोर्ड, नया सेंटर कंसोल और अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है।
नए अवतार में Tata Nexon
2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में टाटा तीसरी पीढ़ी की नेक्सन को भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल यह एसयूवी डेवलपमेंट स्टेज में है। नई नेक्सन को पूरी तरह नया डिजाइन मिलने की संभावना है और इसके इंजन ऑप्शंस में भी बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Tata Avinya
टाटा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी Avinya को भी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। यह मॉडल Jaguar Land Rover के EMA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। हालांकि अभी इस गाड़ी के फीचर्स, बैटरी और रेंज को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन Avinya को टाटा की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी माना जा रहा है।
