2026 Tata Punch: इस दिन लॉन्च होगी टाटा पंच फेसलिफ्ट, नए डिजाइन और टर्बो इंजन के साथ मिलेगें दमदार फीचर्स

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः टाटा मोटर्स 13 जनवरी को अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने 2026 टाटा पंच से पर्दा उठा दिया है, जिससे साफ हो गया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होगा। नई पंच में फ्रेश डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस केबिन और पहली बार ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।

एक्सटीरियर में दिखेगा नया लुक

2026 टाटा पंच का डिजाइन कंपनी की नई कारों—पंच EV और अपडेटेड अल्ट्रोज—से प्रेरित है, हालांकि इसकी अलग पहचान बरकरार रखी गई है।
फ्रंट में अब पतली LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ब्लैक ग्रिल और नए डिजाइन के LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। बंपर में मोटी ब्लैक क्लैडिंग, एयर इनटेक और सिल्वर स्किड प्लेट पहले की तरह मौजूद है।
SUV में नए 16-इंच अलॉय व्हील्स, एक नया ब्लू कलर ऑप्शन और पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल-लैंप्स के साथ नया बंपर दिया गया है।

केबिन में टेक्नोलॉजी का बड़ा अपग्रेड

इंटीरियर में डैशबोर्ड का लेआउट भले ही पहले जैसा हो, लेकिन फीचर्स को काफी अपग्रेड किया गया है।
नई पंच में अब टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जिसमें रोशनी वाला टाटा लोगो दिया गया है। एयर कंडीशनिंग के कंट्रोल्स को टच-बेस्ड पैनल में बदला गया है, साथ ही टॉगल स्विच भी दिए गए हैं।
इसके अलावा नई ग्रे-ब्लू सीट अपहोल्स्ट्री, 7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पतले बेज़ल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

नए फीचर्स से लैस होगी फेसलिफ्ट पंच

फेसलिफ्ट टाटा पंच में कई नए और प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा एडवांस बनाते हैं। SUV में 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट और सिंगल-पैन सनरूफ भी शामिल है। सेफ्टी के लिहाज से कंपनी सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

पहली बार मिलेगा टर्बो-पेट्रोल इंजन

2026 टाटा पंच का सबसे बड़ा अपडेट इसके इंजन में किया गया है। पहली बार इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो नेक्सॉन से लिया गया है। यह इंजन लगभग 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

इसके अलावा मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी जारी रहेगा, जो करीब 87 bhp और 115 Nm टॉर्क देता है। CNG वेरिएंट में लगभग 72 bhp और 103 Nm टॉर्क मिलेगा। नॉन-टर्बो वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल और कुछ पेट्रोल मॉडल्स में AMT का विकल्प भी दिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News