ब्लू व्हेल चैलेंज: टेंशन में पेरेंट्स, स्कूल अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की काउंसिलिंग कराने की तैयारी में है। प्रशासन ने छात्रों और युवाओं से अपील की है कि वे इस खेल से बाहर निकलें क्योंकि यह उनके भविष्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। बच्चों के माता-पिता को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। प्रशासन के अनुसार इस प्रकार की घटनाएं रोकने की जिम्मेदारी माता-पिता, शिक्षकों एवं समाज की है। जब इस गेम के पीड़ित के अनुभवों को बार-बार दिखाया जाता है तो इससे उन युवाओं में भी इसे खेलने की उत्सुकता पैदा हो जाती है जिनकी इसमें रुचि नहीं होती।

प्रशासन के लिए यह गेम एक बड़ी समस्या बन गई है। साइबर पुलिस की मदद से स्कूल-कालेजों पर नजर रख जा रही है। ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ खेलते पाये जाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ स्मार्ट फोन पर खेला जाने वाला एक विवादित इंटरनेट गेम है। इस खेल के तहत 50 दिनों की अवधि के लिए खिलाडिय़ों को कई काम सौंपे जाते हैं जिनमें से अधिकतर बर्बर होते हैं। 12 से 19 साल के उम्र वर्ग के कई बच्चों की हाल में कथित रूप से इस जानलेवा खेल के कारण मौत हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News