LPG टैंकर में ब्लास्टः ट्रक की टक्कर से हादसा, 2 की मौत, 30 से ज्यादा झुलसे
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक एलपीजी गैस टैंकर में भीषण विस्फोट और आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। यह दर्दनाक हादसा मंडियाला गांव इलाके में रात करीब 10 बजे हुआ, जब टैंकर एक अन्य वाहन से टकरा गया और पलटने के बाद उसमें भयंकर आग लग गई।
तेजी से फैली आग, 15 दुकानें और 5 घर चपेट में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और टैंकर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास की करीब 15 दुकानों और 4-5 रिहायशी मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बताया कि कई दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिनमें मोबाइल शॉप, जनरल स्टोर और कपड़े की दुकानें शामिल थीं। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग जान बचाकर भागे।
प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे, राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त आशिका जैन और एसएसपी संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया।
उपायुक्त जैन ने कहा:"प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैंकर की किसी मिनी ट्रक से टक्कर हुई, जिससे यह हादसा हुआ। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन नुकसान का विस्तृत आकलन बाद में किया जाएगा।"
दो मौतें, कई झुलसे, गंभीर घायलों को रेफर किया गया
-
दो लोगों को मृत अवस्था में होशियारपुर सिविल अस्पताल लाया गया।
-
18 से 20 लोग घायल हैं, जिनमें से 5 से 6 की हालत गंभीर है।
-
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जालंधर और चंडीगढ़ के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।