Operation Sindoor : सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट आदेश जारी, इस शहर में रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगी लाइटें

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:52 PM (IST)

गुरदासपुर : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में सुरक्षा के मद्देनजर ब्लैकआउट के आदेश जारी किए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों पर सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत 8 मई से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा। यह आदेश अगले निर्देश तक जारी रहेगा।

जेल और अस्पतालों को छूट
केंद्रीय जेल गुरदासपुर और जिले के सभी अस्पताल इस आदेश से मुक्त रहेंगे। हालांकि, इन संस्थानों को रात के समय खिड़कियों को बंद रखने और रोशनी बाहर न निकलने देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

बठिंडा में हो चुका है अभ्यास
इससे पहले बठिंडा में भी बुधवार रात को ब्लैकआउट अभ्यास किया गया था। रात 8:30 से 8:40 बजे तक पूरे शहर की लाइट्स बंद कर दी गई थीं, ताकि नागरिकों को आपात स्थिति के प्रति जागरूक किया जा सके।

PunjabKesari

ब्लैकआउट का उद्देश्य

इस अभ्यास का मकसद नागरिकों को यह सिखाना है कि रात के समय अगर दुश्मन देश की ओर से हवाई हमला हो, तो उससे कैसे बचा जा सकता है। लोगों को सतर्क और तैयार रखने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

सख्त निगरानी में रहा क्षेत्र
पुलिस और प्रशासन की टीमें रातभर गश्त करती रहीं और यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई रोशनी न हो। वाहन चालकों को भी अपनी गाड़ियां वहीं रोकने के निर्देश दिए गए जहां वे उस समय मौजूद थे।

नागरिकों ने दिखाया सहयोग
ज्यादातर नागरिकों ने प्रशासन के आदेशों का पालन किया और अपने घरों तथा सार्वजनिक स्थलों की लाइट्स बंद रखीं। प्रशासन ने कहा है कि इस तरह के अभ्यास भविष्य में भी समय-समय पर किए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News