गुजरात में चुनाव के लिए ब्लैक मनी हो रही इधर से उधर

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 09:30 AM (IST)

अहमदाबाद/नई दिल्ली: पारदर्शिता के वायदे और चुनाव कैम्पेन पर खर्च संबंधी चुनाव आयोग की बंदिशें किस तरह हाशिए पर धकेली जा रही हैं, यह गुजरात में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव में काले धन के जमकर हो रहे इस्तेमाल से दिख रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार के लिए अधिकतर चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख रुपए रखी है। इसके बावजूद तमाम राजनीतिक दल जमकर पैसा बहा रहे हैं।

आंगडिय़ों को हीरा कारोबारी जमकर इस्तेमाल करते रहे हैं। इन्हीं के माध्यम से हीरे-जवाहरात को गुजरात, मुम्बई और नई दिल्ली में पहुंचाया जाता रहा है। मोटे लेन-देन को बिना किसी चूक और ईमानदारी से अंजाम देने की वजह से आंगडिय़ों को वर्षों से भरोसेमंद माना जाता रहा है। एक स्टिंग में आंगड़ियों को यह कहते हुए कैद किया गया है कि किस तरह से राजनीतिक दलों ने गुजरात चुनाव से पहले बेहिसाबी पैसे को इधर से उधर करने के लिए उनके नैटवर्क  का सहारा लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News