मजबूत विपक्ष का काम करेगी भाजपा: शेलार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 12:30 AM (IST)

मुंबईः भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका में काम करेगी। पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की शाम को बैठक हुई। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, ‘‘बैठक में पार्टी ने विधानसभा में मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करने का फैसला किया। हम सरकार बनाने वाले दलों को शुभकामनाएं देते हैं ।'' शेलार ने कहा, ‘‘भाजपा आम लोगों के हितों की रक्षा का प्रयास करेगी।''

इससे पहले शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठजोड़ ने मंगलवार की शाम उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना नेता चुना। इसके बाद शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात की और ‘‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी' की सरकार के गठन का दावा पेश किया।

शिवसेना के एक नेता ने बताया कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना के एक नेता ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जब राज्यपाल बी के कोश्यारी से मिलने राजभवन गए तो उनके साथ तीनों दलों के विधायक दल के नेता भी साथ थे। उन्होंने बताया, ‘‘हम राज्यपाल के सामने सरकार गठन के दावे के लिए एक संयुक्त बयान पेश कर रहे हैं। हम जरूरी प्रक्रिया के तहत, तीनों दलों के सभी विधायकों के समर्थन का प्रमाण भी राज्यपाल को पेश करेंगे।''

तीनों दलों ने एक होटल में संयुक्त बैठक की जहां ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना गया। ठाकरे परिवार से उद्धव पहले ऐसे नेता होंगे जो राज्य में शीर्ष राजनीतिक पद का प्रतिनिधित्व करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘सरकार गठन के बाद मैं अपने ‘बड़े भाई' से मिलने दिल्ली जाऊंगा।'' मोदी ने चुनावी रैलियों के दौरान उद्धव को ‘‘अपना छोटा भाई'' बताया था। बैठक में शरद पवार, राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, समाजवादी पार्टी के अबू आजमी, तीनों दलों के विधायक तथा अन्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News