उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा आरोप- भाषा के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शनिवार को आलोचना की और उस पर भाषा के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए भाजपा को साजिश और षड्यंत्र में लिप्त दल बताया। ठाकरे ने आरोप लगाया, ‘‘उनका हिंदुत्व का गुब्बारा फट गया है।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा भाषाई विभाजन का सहारा ले रही है। हमारी मांग यह नहीं है कि लोगों को भाषा के आधार पर मारा जाये।'' वह उस घटना का जिक्र कर रहे थे जिसमें 19 वर्षीय छात्र अर्नव खैरे ने ठाणे जिले में आत्महत्या कर ली थी, जब मराठी में बात न करने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक लोकल ट्रेन में उस पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। प्रथम वर्ष के विज्ञान के छात्र ने मंगलवार शाम कल्याण पूर्व स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी। ठाकरे ने कहा कि किसी भी भाषा को दूसरी भाषा के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और आरएसएस जहर फैला रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News