Adhar Card Update: अब आधार कार्ड का बदलेगा चेहरा! सिर्फ फोटो और QR कोड ही दिखेगा? UIDAI का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आधार कार्ड हर भारतीय का पहचान पत्र है। अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इसमें अब बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। UIDAI के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार भविष्य में आधार कार्ड को एक नए डिज़ाइन में लाया जा सकता है, जिसमें कार्ड पर केवल धारक की तस्वीर और एक सेफ QR कोड मौजूद होगा। इसका मतलब है कि कार्ड पर नाम, आधार नंबर या अन्य संवेदनशील विवरणों को छापना कम किया जा सकता है।

क्यों किया जा रहा है ये बदलाव? 

UIDAI इस बदलाव के पीछे मुख्य रूप से सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकना चाहता है। अथॉरिटी  का मानना है कि जब कार्ड पर बहुत अधिक विवरण छपे होते हैं, तो लोग प्रिंटेड कॉपी को ही 'विश्वसनीय' मान लेते हैं, जिससे गलत इस्तेमाल करने वालों को फर्जी दस्तावेज़ बनाने में आसानी होती है। आधार कार्ड की बार-बार कॉपी होने से पहचान और डेटा का गलत इस्तेमाल बढ़ सकता है। QR कोड बेस्ड वेरिफिकेशन पहले ही पहचान को डिजिटल रूप से अधिक सेफ बन चुका है। UIDAI 1 दिसंबर से शुरू होने वाली समीक्षा प्रक्रिया में ऑफलाइन प्रतियों के उपयोग को धीरे-धीरे हतोत्साहित करने पर काम कर रहा है।

PunjabKesari

प्रस्तावित बदलाव क्या होंगे?

यह प्रस्तावित मॉडल आधार वेरिफिकेशन के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है। भविष्य के कार्ड पर केवल फोटो और Secure QR कोड हो सकता है। नाम या जन्मतिथि जैसी बेसिक डिटेल छप सकते हैं, लेकिन आधार संख्या या अन्य संवेदनशील जानकारी कम दिखाई देगी। QR कोड को UIDAI द्वारा प्रमाणित कस्टम ऐप या टूल से स्कैन किया जाएगा, जिससे धारक का विवरण ऑनलाइन तुरंत वेरिफाइड हो जाएगा। दस्तावेज की फोटोकॉपी के जरिए पहचान कराने यानी ऑफलाइन वेरिफिकेशन के तरीके को धीरे-धीरे कम किया जाएगा।

नागरिकों को क्या करना चाहिए?

जब तक नया फॉर्मेट जारी नहीं होता, UIDAI ने कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। अपने e-Aadhaar या mAadhaar ऐप में सुरक्षित QR कोड को सहेज कर रखें। कार्ड की प्रतियों को अनावश्यक रूप से Masked रखें और केवल विश्वसनीय एजेंसियों को ही साझा करें। UIDAI द्वारा प्रमाणित QR कोड रीडर ऐप का उपयोग करके अपने कार्ड को स्कैन करें और विवरण की जांच करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News