'रील नेता को असली लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा', वायनाड में राहुल गांधी का विरोध होने पर BJP ने कसा तंज

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि केरल यात्रा के दौरान वायनाड के लोगों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 'रील नेता' को 'असली लोगों' के गुस्से का सामना करना पड़ा। पूनावाला ने दावा किया कि विपक्ष के नेता ने शायद सवालों की बौछार का अनुमान लगा लिया था, इसलिए उन्होंने रात 2 बजे एक्स पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बारे में पोस्ट करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें अपने 'मन की बात' बता दी।

वीआईपी की तरह आए, कार से बाहर भी नहीं निकले
पूनावाला ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में आरोप लगाया, "वायनाड के लोग कह रहे हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को वोट दिया और चुनाव के दौरान उनका समर्थन किया, लेकिन वह इतने दिनों के बाद वीआईपी की तरह आए। वह देर से पहुंचे और गंदे होने से बचने के लिए कार से बाहर भी नहीं निकले। जनता ने सवाल किया कि अगर वह कार से बाहर नहीं निकले तो आने की जहमत क्यों उठाई।" 
 


उन्होंने कहा, "वह दो दिन देरी से पहुंचे और लगातार चेतावनियों के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी रहा, लेकिन कुछ नहीं किया। न तो वामपंथी राज्य सरकार और न ही राहुल गांधी ने कोई कार्रवाई की। वामपंथी सरकार और कांग्रेस पार्टी की आपराधिक लापरवाही के कारण तीन सौ से अधिक लोगों की जान चली गई।" 

राहुल गांधी केवल फोटो खिंचवाने के लिए वायनाड गए- पूनावाला
पूनावाला ने आगे आलोचना करते हुए कहा, "राहुल गांधी केवल फोटो खिंचवाने के लिए वायनाड गए थे। इसलिए, विपक्ष के नेता का एक नया अर्थ बनाया गया है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं बल्कि 'फोटोग्राफी के नेता' और 'प्रचार के नेता' हैं।" भगवान राम के अस्तित्व पर तमिलनाडु डीएमके मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए पूनावाला ने आरोप लगाया कि भारत ब्लॉक का हिंदू विरोधी और राम विरोधी रुख एक बार फिर सामने आया है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या लोकसभा में भगवान शिव के बारे में बोलने वाले विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे। पूनावाला ने एक्स पर वीडियो में दावा किया, "हालांकि, राहुल गांधी खुद हिंदुओं और हिंदू देवताओं के बारे में इसी तरह के विचार रखते हैं। वह वोट बैंक की खातिर लगातार हिंदुओं का अपमान करते हैं।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News