चिटफंड पर नया विधेयक एक व्यापक कदम: भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुई बैठक में अनियमित जमा योजना निरोधक विधेयक, 2018 के संशोधनों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अवैध संचालकों के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी। सुप्रियो ने वीरवार को ट्वीट किया कि अनियमित जमा योजना निरोधक विधेयक, 2018 में संशोधनों को मंजूरी प्रदान करने से आम लोग अवैध संचालकों के खिलाफ और सशक्त होंगे। यह बिल्कुल नयी कड़ी तथा व्यापक कदम है।

सुप्रियो ने ‘मोदी ने चिटफंड घोटालों को रोका’ लिखा हैसटैग भी जारी किया है। यह विधेयक ऐसे समय में आया है जब भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन शारदा चिट फंड समेत विभिन्न घोटालों की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार से टकराव मोल ले चुकी है। दरअसल राज्य में शारदा और रोज वैली चिट फंड के नाम से दो प्रमुख घोटाले सामने आ चुके हैं जिसकी आंच ओडिशा और त्रिपुरा तक में फैली हुई है।

इन मामलों की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों को उस समय मुंह की खानी पड़ी जब वे कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पर शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करने उनके निवास पर पहुंचे। वहां स्थानीय राज्य पुलिस बल के जवानों ने सीबीआई अधिकारियों को ही हिरासत में ले लिया। बनर्जी ने सीबीआई पर घोटाले के ‘बहुत कुछ जानकार’ कुमार के आवास पर सीबीआई छापेमारी के विरोध में धरना शुरू कर दिया जिसे खत्म करवाने के लिए तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एम चंद्रबाबू नायडू को कोलकाता आना पड़ा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News