‘INDIA'' को घमंडिया कहना भाजपा का अहंकार, विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद बोले शरद पवार
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' को "घमंडिया" कहे जाने से अहंकार झलकता है। विपक्ष की दो-दिवसीय बैठक के समापन के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कौन घमंडिया है… जो लोग हमारा मिलना-जुलना भी पसंद नहीं करते।” पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना था कि ‘इंडिया' गठबंधन ने देश के लोगों को एक विश्वसनीय विकल्प पेश किया है।
उन्होंने कहा, “हम कभी कुछ गलत नहीं करेंगे। हम गलत पक्ष लेने वालों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे, लेकिन हम उन लोगों को किनारे करने में संकोच नहीं करेंगे, जो सही रास्ता अपनाने से इनकार करते हैं।'' पवार ने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने देश से संबंधित गंभीर मुद्दों और उनकी भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। उनका कहना था, “प्रत्येक राज्य के अलग-अलग मुद्दे हैं। किसानों, मजदूरों और युवाओं की भी अलग-अलग समस्याएं हैं। लोग भाजपा सरकार से खुश नहीं हैं।''
केंद्र की तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे- ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दल सरकार की तानाशाही और ‘मित्र परिवारवाद' के खिलाफ लड़ेंगे। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक के बाद ठाकरे ने कहा, ‘‘आज गठबंधन की तीसरी बैठक हुई। दिन ब दिन ‘इंडिया' मजबूत होता जा रहा है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ हमने तय किया है कि तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे। हम जुमलेबाजी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। हम ‘मित्र परिवारवाद' के खिलाफ लड़ेंगे।''
ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘नारा दिया गया था कि ‘सबका साथ, सबका विकास।' लेकिन जिन लोगों ने साथ दिया, उनको लात और मित्रों का साथ है। हम यह ‘मित्र परिवारवाद' चलने नहीं देंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम कहना चाहते हैं कि डरिए मत। भयमुक्त भारत के लिए सब एकजुट हैं।''