CJI सूर्यकांत के शपथ समारोह में शामिल न होने पर सियासी कटघरे में आई राहुल गांधी, BJP ने उठाए सवाल
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत को आज 53वां CJI मिल गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे, जबकि राष्ट्रपति ने CJI को शपथ दिलाई है। इस समारोह में विपक्ष नेता ने राहुल गांधी की अनुपस्थिति को लेकर एक नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस मौके पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
<
Why was Rahul Gandhi absent at the oath taking ceremony of the new Chief Justice of India Surya Kant?
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) November 24, 2025
As LOP except disrupting Parliament, missing Constitutional dignitary swearing in ceremony what meaningful has Leader of Opposition contributed?
>
बीजेपी का सीधा सवाल
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। भंडारी ने अपने पोस्ट में पूछा- "भारत के नए चीफ जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राहुल गांधी क्यों शामिल नहीं हुए? लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते, कार्यवाही में बाधा पहुंचाने और संवैधानिक पदों के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने के अलावा राहुल ने और कौन सा महत्वपूर्ण काम किया है?"

पहले भी उठ चुके हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। इससे पहले लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी राहुल गांधी (और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) शामिल नहीं हुए थे। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे। उस समय कांग्रेस ने जवाब दिया था कि विपक्ष के नेता को अग्रिम पंक्ति में बैठाया जाता है, लेकिन पिछली बार राहुल को पीछे की पंक्ति में जगह दी गई थी, जिसके कारण उन्होंने इस साल समारोह में हिस्सा नहीं लिया।
कांग्रेस ने नहीं दिया कोई जवाब
CJI के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी के शामिल न होने को लेकर कांग्रेस या खुद राहुल गांधी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। विपक्ष के नेता का संवैधानिक समारोहों से दूर रहना बीजेपी को एक और राजनीतिक मुद्दा दे गया है।
