उत्तर प्रदेश में BJP ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां कीं तेज, CM योगी ने बुलाई बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार की रात को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों की मुलाकातें अलग-अलग हुईं। बैठक में सभी नेताओं को मिलकर विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर फोकस करने और सभी 10 सीटें जीतने पर ध्यान देने को कहा गया है। इसके साथ ही इन 10 सीटों पर वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।

PunjabKesari

10 विधानसभा सीटों पर 16 मंत्रियों को जिम्मेदारी दी
उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के लिए 10 विधानसभा सीटों पर 16 मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों के लिए तैनात मंत्रियों को बुधवार को एक बैठक के लिए बुलाया है। आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सी सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • फूलपुर में दया शंकर और राकेश सचान की ड्यूटी लगाई गई है।
  • मझवां सीट पर अनिल राजभर को तैनात किया गया है।
  • सीसामऊ का जिम्मा सुरेश खन्ना और संजय निषाद को दिया गया है।
  • मीरापुर में अनिल कुमार और सोमेंद्र तोमर की ड्यूटी लगाई गई है। 
  • कटेहरी की जिम्मेदारी स्वतंत्र देव सिंह और आशीष पटेल को दी गई है। 
  • मिल्कीपुर का जिम्मा सूर्य प्रताप शाही और मयंकेश्वर शरण को सौंपा गया है।
  • गाजियाबाद सदर की जिम्मेदारी सुनील शर्मा को सौंपी गई है।
  • खैर में लक्ष्मी नारायण चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है।
  • कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को करहल विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है। 

चुनाव किन सीटों पर हैं?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इनमें से 5 सीटें समाजवादी पार्टी की हैं, 3 बीजेपी की, 1 निषाद पार्टी की, और 1 राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की है। समाजवादी पार्टी की जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वे हैं करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ। बीजेपी की तीन सीटें हैं खैर, गाजियाबाद और फूलपुर। निषाद पार्टी की एक सीट मझवां है और आरएलडी की एक सीट मीरापुर है।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News