दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे भाजपा विधायक
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक वायु प्रदूषण को रोकने में, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा सदस्यों से सिलेंडर बाहर ले जाने को कहा और सवाल किया कि सुरक्षा के बावजूद वे सदन में सिलेंडर कैसे ले आए ? इस ‘‘चूक'' का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों को अपने कक्ष में बुलाया।
BJP MLAs arrive at the Delhi Assembly while carrying oxygen cylinders and wearing oxygen masks.
— ANI (@ANI) January 16, 2023
The fourth part of this Assembly Session begins today. pic.twitter.com/0sPLBn1JGJ
हालांकि, दिल्ली सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कथित हस्तक्षेप को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा सदस्यों के बीच बहस के बाद सदन की बैठक को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण में अवैध एवं अवांछित बाधा तथा हस्तक्षेप' पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की थी।