बीजेपी के मनोनीत विधायकों को पुलिस ने पुडुचेरी विधानसभा में जाने से रोका
punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 10:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पुडुचेरी विधानसभा में सोमवार को बीजेपी के मनोनीत तीन विधायकों को रोक दिया गया। पुडुचेरी विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को पहला दिन था। बीजेपी विधायकों का आरोप है कि उन्हें पुलिस ने विधानसभा में प्रवेश करने से रोक दिया।
विधायकों ने किया विधानसभा परिसर में प्रदर्शन
मद्रास हाईकोर्ट ने बीजेपी के तीनों विधायकों वी स्वामीनाथन, केजी शंकर और एस सेल्वागनपति के मनोनयन को बरकरार रखा था। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने पहले उनके मनोनयन को खारिज कर दिया था। विधानसभा में प्रवेश से रोके जाने के बाद विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ सदन के बाहर परिसर में प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान केजी शंकर की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं मोदी सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना न किए जाने के विरोध में अन्नाद्रमुक के तीन विधायक ने सदन से वॉक आउट किया। विधानसभा में उपराज्यपाल किरण बेदी के भाषण शुरू होते वह सदन से बाहर चले गए।