दिल्ली में शुरू हुआ PM मोदी का मेगा रोड शो...थोड़ी देर में पहुंचेगा कन्वेंशन सेंटर

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 03:54 PM (IST)

नेशलन डेस्कः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो दिल्ली के पटेल चौक से शुरू हो चुका है। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। जनता फूल बरसाकर मोदी का स्वागत कर रही है। ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और सभी सीनियर लीडर हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में शामिल होने कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। 

इस बैठक में राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद शाम चार बजे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारिणी की बैठक आरंभ होगी। इसकी शुरुआत अध्यक्ष नड्डा के भाषण से होगी। दो दिन तक होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को सम्‍बोधित करेंगे। राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दोपहर बाद पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक को पोस्टर, बैनरों और झंडों से पाट दिया गया है। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के बड़े बड़े कट आउट भी लगाए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News