भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की तस्वीर VIRAL, हिंदी में नहीं लिख पाईं 'स्वच्छ'
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा की तेज-तर्रार नेता मीनाक्षी लेखी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं। दरअसल बुधवार को मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आयोजित 'स्वस्थ सारथी अभियान' का उद्घाटन करने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखने के मकसद से किया गया था, लेकिन जब वहां बीजेपी सांसद से संदेश लिखने को कहा गया, तब उन्होंने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ना लिखकर बोर्ड पर 'सवच्छ भारत, सवस्थ भारत' लिख दिया।
'सीखने की कोशिश करती रहती हूं'
भाजपा नेता और उच्चतम न्यायालय की जानी-मानी वकील मीनाक्षी लेखी ऐसी गलती करेंगी, इस बात की आशा किसी को भी नहीं थी। हालांकि अपनी गलती का पचा चलने पर उन्हाेंने बड़ी विनम्रता के साथ अपनी गलती स्वीकार करते हुए ट्वीट किया कि आपका नज़रिया है, अाठवीं क्लास के बाद हिंदी नहीं पढ़ी फिर भी सीखने की कोशिश करती रहती हूं, ओटों करेक्ट का समय है शुक्रिया आगे से ये ग़लती नहीं होगी।