केजरीवाल सरकार ने लंच में जनता की कमाई लुटाई: विजेंद्र गुप्ता

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर 2 दिनों में 80 मेहमानों को भोजन कराने में 11,04,357 रुपए खर्च किए जो अपने आप में सरकारी लंच का रिकार्ड है। यानि एक मेहमान के लंच पर 13,805 रुपए खर्च आया। नियम के अनुसार सरकार गैर सितारा होटल में आयोजित होने वाले लंच पर 1250 रुपए खर्च कर सकती है लेकिन सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली सरकार ने 1100 प्रतिशत ज्यादा रुपए खर्च किए।   

केजरीवाल पर ली चुटकी
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह में यह खर्च किया। केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने के लिए यह राशि तो कुछ भी नहीं है। आप सरकार जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा दोनों हाथों से लुटा रही है। किसी भी सरकार के लिए राजस्व जनता की अमानत होता है और उसे सुनिश्चित करना होता है कि इसे ठीक ढंग से खर्च किया जाए। लेकिन केजरीवाल सरकार पिछले 2 वर्षो में अमानत में खयानत का रिकार्ड बना चुकी है। गुप्ता ने कहा कि अब एक निजी मामले में वकील राम जेठमलानी को सरकारी खाते से 3 करोड़ रुपए से अधिक फीस देने की सभी ओर आलोचना हो रही है, जिसे दिल्ली सरकार ने भरा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News