मंत्री के विवादित बाेल- महिला ऑफिसर को दी हाथ-पैर तोड़ने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक मंत्री पर महिला अधिकारी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। खबर के मुताबिक, एमपी के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) की अधिकारी वासू कन्नूजया को ‘बाई’ कहने का आरोप है। इतना ही नहीं मंत्री ने सभी के सामने ऑफिसर की जमकर बेइज्जती भी की। उन्होंने गांववालों को कहा कि अगर वन विभाग के स्टाफ उन्हें जंगल से चिरौंजी, महुआ और तेंदू पत्ता संग्रह करने से रोकते हैं तो वे उनकी हड्डियां भी तोड़ दें।
PunjabKesari

'विपक्ष कर रहा अलाेचना'
भार्गव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह यह बाेलते दिख रहे है कि उस रेंजर या डीएफओ वो बाई जो आई है उसे कह दो कि अगर जंगल के छोटे मोटे उत्पाद जोकि आदिवासी और गरीब लोग अपने जीवन यापन के लिए संग्रह करते हैं, अगर उसे सीज किया तो उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। उन्हाेंने कहा, जहां तक मैं जानता हूं ‘बाई’ शब्द महिलाओं के लिए सम्मान के साथ लिया जाता है। विवादित बयान के कारण भार्गव विपक्ष की नजरों में चढ़ गए हैं और उनके इस बयान की जमकर आलोचना हाे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News