''यह संशोधन समानता लाएगा, संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करेगा'', वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर बोले भाजपा नेता
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा द्वारा विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक को पारित किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने इसे देशभर के नागरिकों के लिए संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करने के महत्वपूर्ण कदम के रूप में बताया।
राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस सरकारों द्वारा दशकों तक पोषित की गई वक्फ प्रणाली ने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर किया और उन्हें उनकी संपत्ति के स्वामित्व से वंचित कर दिया। भा.ज.पा. नेता ने कहा, "यह संशोधन समानता लाएगा, संपत्ति के अधिकारों की रक्षा करेगा और देश के विभिन्न हिस्सों में प्रभावित लोगों को राहत देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हर नागरिक को न्याय, समानता और अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
'सरकार शिया और सुन्नी समुदाय को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है'
लोकसभा ने बुधवार को, विपक्षी दलों के कड़े विरोध और 12 घंटे से अधिक चर्चा के बाद, वक्फ़ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 को देर रात पारित किया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष के आरोपों को खारिज किया, जिनमें यह कहा गया था कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है। रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक के जरिए सरकार शिया और सुन्नी समुदाय को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है।
मुनंबम के लोगों ने पटाखे फोड़कर मनाई खुशी
विधेयक पारित होने के बाद, मुनंबम के लोग खुशी से झूम उठे। मुनंबम भू संरक्षण समिति के तहत 173 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे लोग इस फैसले से खुश थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि यह नया कानून लागू होने के बाद उनकी भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा खत्म हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए और कहा कि अब उन्हें अपनी संपत्तियों पर राजस्व अधिकार मिलेंगे। मुनंबम के करीब 600 परिवारों ने इस विधेयक के पारित होने के बाद पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।