हिंदी को लेकर बोले भाजपा नेता, यह सिर्फ अन्य भाषा इससे ज्यादा कुछ नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 07:04 PM (IST)

बेंगलुरूः पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कुछ दिन पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर द्रमुक सांसद कनिमोई के साथ हुई एक घटना को लेकर निराशा प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘हिंदी नहीं जानने से आप कम भारतीय नहीं हो जाएंगे।' भाजपा नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि हिंदी सिर्फ एक अन्य भारतीय भाषा है तथा इससे ज्यादा कुछ और नहीं है। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कृष्णा ने कहा, ‘‘हिंदी को राष्ट्रवाद से नहीं जोड़िए।''

उल्लेखनीय है कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोई ने रविवार को आरोप लगाया था कि चेन्नई हवाईअड्डे पर जब वह हिंदी में नहीं बोल सकी, तब सीआईएसएफ की एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि ‘‘क्या वह भारतीय हैं।''

कनिमोई ने ट्विटर पर कहा था, ‘‘ आज (रविवार को) हवाई अड्डे पर जब मैंने सीआईएसएफ की एक अधिकारी से कहा कि वह मुझसे तमिल या अंग्रेजी में बात करें क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती, तब उन्होंने मुझसे पूछा कि ‘क्या मैं भारतीय हूं'। कृष्णा ने कहा कि हवाईअड्डे पर कनिमोई के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, उससे उन्हें निराशा हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News