'हमने मदद की लेकिन उसने...', BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने तुर्किये के साथ व्यापार और पर्यटन के बहिष्कार का किया समर्थन
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को तुर्किये के साथ व्यापार और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय समझते हैं कि उनकी गाढ़ी कमाई को देश के दुश्मनों की मदद करने वालों पर खर्च नहीं किया जाना चाहिए।
'भूकंप के दौरान तुर्किये की मदद की थी, लेकिन उसने... '
चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने 2023 में अपने ‘ऑपरेशन दोस्त' के माध्यम से तुर्किये में भूकंप के दौरान उसकी मदद की थी। भाजपा नेता ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ लेकिन जब विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है, तो ऐसे समय में तुर्किये द्वारा एक ऐसे देश को कथित रूप से समर्थन देना जो आतंकवाद को प्रायोजित करता है, वो भी ऐसे देश के खिलाफ जिसने उसकी मदद की हो, ‘पूरी तरह अस्वीकार्य है'।
'ऐसे देशों में निवेश करना, जो... '
उन्होंने ‘बॉयकॉट तुर्किये' और ‘से नो टू तुर्किये' हैशटैग के साथ पोस्ट में लिखा, ‘‘तुर्किये का बहिष्कार स्वाभाविक है और मैं पूरी तरह इसका समर्थन करता हूं।'' एक अन्य फेसबुक पोस्ट में चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीयों को ऐसे देशों में निवेश करना, खर्च करना चाहिए और ऐसे देशों से निवेश का स्वागत करना चाहिए जो ‘‘सभ्यतावादी दृष्टिकोण रखते हैं, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पक्षधर हैं, आतंकवाद को ‘नहीं' कहते हैं, और युद्ध को ‘नहीं' कहते हैं।''