भाजपा विपक्षी नेताओं को फंसा रही है: शिवकुमार

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 07:56 PM (IST)

बेंगलुरुः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक प्रदेश अभियान समिति के संयोजक डी के शिवकुमार ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को फंसाने का आरोप लगाया।

शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश ने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जिन 11 लोगों के खिलाफ तलाशी वारंट जारी किए गए है वो केंद्र सरकार के इशारे पर किये गये हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि गत वर्ष गुजरात के कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरु आने के बाद से ही भाजपा के नेता उनपर दबाव बनाए हुए हैं। उन्होंने दावा किया, भाजपा हमें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन हम उनके झासे में नहीं आए।

सुरेश ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में असफल भाजपा अपने विरोधियों को सीबीआई से डराना चाहती है, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने में शिवकुमार का महत्वर्पूण योगदान है रहा जिनके प्रयासों से कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को एक साथ रखने में हम सफल रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News