शिवसेना का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- गोवा में जल्द गिर जाएगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली: गोवा में मनोहर पार्रिकर की अगुवाई में भाजपा ने भले ही विधानसभा में बहुमत साबित करके अपनी सरकार बचा ली है, लेकिन विपक्ष लगातार हमलावर है। शिवसेना ने भी पार्रिकर सरकार को लेकर बड़ा हमला किया है। शिवसेना प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा कि गोवा में भाजपा सरकार अल्‍पायु है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। भाजपा ने वहां भ्रष्‍ट गंठबंधन कर सरकार का गठन किया है। राज्य में पार्टी को लोगों ने नकार दिया है और उसी का नतीजा है कि इन्हें मात्र 12 सीटें ही मिली। 

दोनों दलो में बढ़ी तल्खी 
हाल ही में शिवसेना ने इस बात को नकार दिया था कि यूपी में बीजेपी की जीत नोटबंदी के कारण हुई। शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में लिखा था कि उत्तर प्रदेश जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की कर्ज माफी जैसे लोकलुभावन वादे हैं।महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले हुए स्थानीय निकाय चुनाव में दोनों दलो की तल्खी साफतौर पर देखने को मिली थी। दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News