भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से केजरीवाल द्वारा ट्विटर के दुरुपयोग की शिकायत की

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पार्टी नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्विटर के कथित दुरुपयोग और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी अपनी शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए धार्मिक उन्माद तथा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के 20 मार्च को देर रात किए किए गए एक ट्वीट में उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ को हिंदू धर्म के प्रतीक ‘स्वास्तिक’ के पीछे दौड़ते दिखाया गया है। जिसपर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News