Maharashtra में BJP को मिलेगा CM पद, डिप्टी सीएम शिवसेना और NCP को : अजित पवार

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर चल रहे सस्पेंस का अब लगभग अंत हो चुका है। एनसीपी नेता अजित पवार ने सरकार गठन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी सरकार में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का होगा। वहीं, शिवसेना और एनसीपी को डिप्टी सीएम पद मिलेगा। इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में सरकार गठन को लेकर भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है।

मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी की भूमिका
अजित पवार ने साफ किया कि मुख्यमंत्री का पद बीजेपी के पास रहेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि शिवसेना और एनसीपी को डिप्टी सीएम के पद मिलेंगे, जो दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह फैसला राज्य में राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

शिवसेना और एनसीपी को डिप्टी सीएम पद
एनसीपी के बयान के अनुसार, सरकार में साझेदारी की भूमिका को ध्यान में रखते हुए, डिप्टी सीएम पद पर दोनों प्रमुख पार्टियों को अधिकार मिलेगा। इससे गठबंधन की मजबूती को लेकर एक स्पष्ट संकेत मिलता है, और आगामी दिनों में इस गठबंधन की कार्यशैली भी साफ हो सकेगी। इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ चुका है, और अब यह देखना होगा कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन का प्रभाव राज्य की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर कैसे पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News