आतंकियों के गढ़ में खिला कमल, निर्विरोध जीते भाजपा के 13 उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 05:12 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले के स्थानीय निकाय में बीजेपी के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का हो गया है। राज्य के प्रमुख दलों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने के मद्देनजर चुनाव का बहिष्कार किया है और आतंकवादी समूहों की धकमियों के कारण अन्य लोग भी चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए हुए हैं।


सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तमाम मुठभेड़ों के साक्षी रहे शोपियां जिला में 17 सदस्यीय स्थानीय निकाय हैं, इनमें से बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि चार सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं भरा। इससे पहले चुनाव अधिकारियों ने बताया था कि शोपियां नगर समिति के 13 वार्ड के लिए हमें सिर्फ  एक-एक नामांकन मिला है जबकि चार अन्य पर किसी ने नामांकन नहीं भरा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News