अमरीका, रूस के साथ भी चुनाव कराने का प्रस्ताव दे सकती है भाजपा : शिवसेना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:28 PM (IST)

मुंबई: ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि वह अमरीका और रूस के साथ भी चुनाव कराने का सुझाव दे सकती है। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ताज्जुब प्रकट करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से देश को किस प्रकार फायदा होगा।

उन्होंने कहा,वे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एकसाथ करा सकते हैं या वे अमरीका और रूस के साथ भी चुनाव कराएंगे। आप शीर्ष भाजपा नेताओं के दिमाग की उपज के बारे में कभी नहीं जान पाएंगे। (एकसाथ चुनाव कराने) में देश का क्या हित है।’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के विचार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ खर्च में कमी आएगी बल्कि देश पूरे साल ‘चुनावी मोड’ में नहीं रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News