नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में क्या हिस्सा लेगी नवीन पटनायक की पार्टी? साफ कर दिया रुख
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 10:15 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी। पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि कांग्रेस समेत कुल 19 विपक्षी दलों ने बुधवार को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
क्षेत्रीय पार्टी ने एक बयान में कहा, बीजद का मानना है कि संवैधानिक संस्थाओं को इस तरह के किसी भी मुद्दे से ऊपर होना चाहिए जो उनकी पवित्रता और सम्मान को प्रभावित कर सकता है। बयान में कहा गया है, "बीजद इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होगा।" बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों पार्टियों से समान दूरी बनाए रखने की नीति का पालन करने का दावा करती है।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत कुल 19 विपक्षी दल बुधवार को एक साथ आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्धाटन का बहिष्कार करने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है, तो हमें "नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता"।