नायडू से मिले बिड़ला: संसद में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर जताई चिंता, बोले- सदस्यों का अमर्यादित व्यवहार बर्दाश्त नहीं
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 10:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार दोनों सदनों के प्रमुखों ने हालिया मानसून सत्र में संसद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की और उन पर चिंता जताई। उन्होंने हंगामा करने वालों सांसदों पर कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की।
M Venkaiah Naidu, Vice President and Chairman Rajya Sabha in a meeting with Speaker Lok Sabha Om Birla, reviewed the unfortunate sequence of events in the Parliament, during the recent session: Vice President Secretariat pic.twitter.com/V2TXGyiFJh
— ANI (@ANI) August 12, 2021
दोनों सदनों के प्रमुखों ने संसद में हुई घटनाओं की समीक्षा भी की। दोनों नेताओं ने कुछ सांसदों के व्यवहार पर गहरी चिंता प्रकट की। उन्होंने महसूस किया कि सदस्यों का ऐसा अनियंत्रित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाना चाहिए।