पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने जताया दुख, बोले- शहीदों को मिले इंसाफ

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये सभी पर्यटक थे जो घूमने आए थे। हमले में शामिल चार आतंकियों में से दो के पाकिस्तान से होने की बात सामने आई है। पाकिस्तान के 4 पूर्व किक्रेट खिलाड़ी भारत के साथ खड़े नजर आए है। 

इस हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर इसे दिल तोड़ने वाला हमला बताया। वहीं, बासित अली ने मारे गए पर्यटकों को शहीद कहा और मांग की कि आतंकियों को किसी भी हालत में छोड़ा न जाए।

1,000 से अधिक भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

पिछले छह दिन में 1,000 से अधिक भारतीय वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से अपने घर लौट चुके हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद वीजा रद्द होने के कारण उन्हें अपनी यात्राएं बीच में ही रोकनी पड़ी थीं। एक सरकारी अधिकारी ने ‘पीटीआई' को बताया, “पिछले छह दिन में 1,000 से अधिक भारतीय वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से अपने घर लौट चुके हैं। इसी तरह, सोमवार तक 800 से अधिक पाकिस्तानी स्वदेश लौट चुके हैं।” उन्होंने कहा कि दोनों देशों के दीर्घकालिक वीजा रखने वालों को स्वदेश लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार को 236 पाकिस्तानी स्वदेश लौटे और 115 भारतीय अपने वतन पहुंचे। वाघा पर पाकिस्तान रेंजर्स और भारत के सीमा सुरक्षा बल ने आव्रजन की अनुमति देने से पहले स्वदेश भेजे गए नागरिकों के कागजात की गहन जांच की। आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को गोलीबारी की थी जिसमें 26 लोग मारे गए, जो 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।

हमले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस से की मांग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर कारर्वाई के विरोध में कांग्रेस के द्वितीय पंक्ति के नेताओं के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से देश की एकता को कमजोर करने वाले ऐसे नेताओं पर कारर्वाई करने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां पाटर्ी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पहलगाम में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वो पूरे देश ने देखी और पूरे देश में गुस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News