बर्ड फ्लू से मचा हड़कंप, 2 दिनों में 6,700 से ज़्यादा पक्षियों को मारा गया
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने ओडिशा में पुरी जिले के बड़ा अंकुला गांव में एवियन इन्फ्लूएंजा (बडर् फ्लू) के प्रकोप की पुष्टि की है। ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पशु एवं कृषि विभाग तथा जिला प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारियों को तत्काल नियंत्रण और रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रकोप की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने तत्काल कारर्वाई शुरू कर दी है।
पशु एवं कृषि विभाग ने संक्रमित क्षेत्र में पक्षियों को मारने, कीटाणुशोधन, स्वच्छता और निगरानी अभियान चलाने के लिए सात त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) तैनात किए हैं। श्री मल्लिक ने बताया कि गत 12 जुलाई को पक्षियों को मारने का काम शुरू हुआ और पिछले दो दिनों में प्रभावित स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में कुल 6,756 पक्षियों को मानवीय तरीके से मारा गया। शवों का वैज्ञानिक तरीके से स्थापित जैव-सुरक्षा मानदंडों के अनुसार चूने से उपचारित गहरे गड्ढों में निपटान किया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रभावित पोल्ट्री किसानों को दो दिनों के भीतर मारे गए पक्षियों के लिए मुआवजा प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्मों के बीच वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए कीटाणुशोधन प्रोटोकॉल लागू हैं। उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार जन स्वास्थ्य और पोल्ट्री उद्योग की सुरक्षा के लिए त्वरित और समन्वित कारर्वाई के माध्यम से इस प्रकोप को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।