टेक ऑफ के दौरान एयर एशिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी, टला हादसा

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: रांची एयरपोर्ट पर एयर एशिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल रांची से नई दिल्ली जा रही फ्लाइट ने जैसे ही रनवे पर टेक ऑफ करने की कोशिश की तो एक पक्षी उससे टकरा गया जिससे लेन की ब्लेड्स टूट गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे ग्राउंडेड कर दिया। इसमें करीब 174 पैसेंजर्स सवार थे। इस हादसे के बाद एयर एशिया ने रांची रूट की अपनी सारी फ्लाइट्स दोपहर तक रद्द कर दीं। 

इमरजेंसी दरवाजे से पैसेंजर निकाले बाहर
फ्लाइट के पैसेंजर ने बताया कि प्लेन ने जैसे ही टेक ऑफ किया, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। कुछ वक्त के लिए सभी लोग सहम गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और विमान वहीं ग्राउंडेड हो गया। इमरजेंसी दरवाजे खोलकर सभी को बाहर निकाला गया। इससे पहले 10 जुलाई को भी एयर एशिया की फ्लाइट में सवार एक शख्स ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी। क्रू और पैसेंजर्स ने किसी तरह उसे रोका और फ्लाइट में सवार सैकड़ों पैसेंजर्स को बचा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News