सिंधु जल संधि पर भारत की सख्ती से बौखलाए बिलावल भुट्टो, कहा- या तो दरिया में पानी बहेगा या फिर उनका खून
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत द्वारा सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को लेकर पाकिस्तान को लिखित सूचना दिए जाने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट देखी जा रही है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ कड़ी और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया है।
नदी से या तो पानी बहेगा या खून: भुट्टो
भुट्टो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि “हम किसी को सिंधु नदी पर सौदेबाजी नहीं करने देंगे। मोदी सरकार पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाकर इस संधि को एकतरफा निलंबित कर रही है। मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि यह नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस नदी से या तो पानी बहेगा या खून।”
भारत ने आतंकी हमले का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ दिया
उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने जानबूझकर सिंधु जल संधि को निशाना बनाया है और यह पाकिस्तान की सम्प्रभुता पर हमला है। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान को एकजुट होकर भारत का मुकाबला करना होगा। भुट्टो ने अपने भाषण में भारत की जनसंख्या को लेकर कहा कि “भारत की आबादी ज्यादा हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान के लोग बहादुर हैं। हम सीमाओं पर बहादुरी से जवाब देंगे। हम पाकिस्तान में लड़ेंगे और दुश्मन को जवाब देंगे।” भुट्टो ने यह भी कहा कि कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवाद की घटना की उन्होंने निंदा की थी, लेकिन भारत ने इसका ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ दिया।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। इसके बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि में संशोधन का नोटिस पाकिस्तान को भेजा। यह पत्र भारत के जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी द्वारा पाकिस्तान के जल मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा को भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, सिंधु जल संधि पर भारत की रणनीति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर उच्च स्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें आगे की योजना बनाई गई।