गट्टू डोर से कटा बाईक सवार का गला, बाल-बाल बचा

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 06:56 PM (IST)

साम्बा : प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी जिले में गट्टू डोर धड़ल्ले से बिक रही है। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर जगह-जगह इस चाईनीज़ डोर का इस्तेमाल देखने को मिला और पतंगबाजी के जमकर इस जानलेवा डोर से बच्चों ने पतंगें उड़ाई। अब इसे प्रशासनिक लापरवाही कहें या मिलीभगत परंतु इस वजह से आज एक बाईक सवार काल का ग्रास बनते-बनते बच गया। मामला विजयपुर इलाके का है, यहां सोमवार शाम एक बाईक सवार गट्टू डोर की चपेट में आने से बुरी तह जख्मी होगया।

 


 जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम शुभम कुमार पुत्र यशपाल बताया गया है। लगभग 24 वर्षीय यह युवक जक्ख-चंदला गांव का रहने वाला है जो मोटर साईकिल पर विजयपुर की ओर आ रहा था। इसने बताया कि मंगलवार को इनके गांव में भंडारा (धार्मिक अनुष्ठान) था जिसके लिए यह सामान लेने के विजयपुर आ रहा था। बाईक पर इसके पीछे इसका दोस्त भी बैठा था। लेकिन जैसे ही यह ठंडी खुई इलाके में पहुंचा तो राजमार्ग पर अचानक चाईनीज़ डोर इसके गले से आ लिपटी और इसने एकाएक बाईक रोक दी। पीछे बैठा इसका दोस्त इसके गले से खून बहता देख घबरा गया और किसी तरह इसे विजयपुर अस्पताल पहुंचाया। डोर ने इतनी तेजी के साथ बाईक सवार का गला काटा की पूरी गर्दन लहुलुहान होगई। गनीमत रहा कि कट गहरा नहीं था वर्ना सांस लेने वाली नस कटने से इसकी जान भी जा सकती थी। वहीं अस्पताल में इसका उपचार किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News