Bihar: 75 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी, जल्दी जानें कैसे करें आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक पात्र महिला को स्वरोजगार के लिए ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर को हो रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर महिलाओं को पहली किस्त जारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत, बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ₹10,000 की राशि सीधे भेजी जाएगी। इस चरण में कुल ₹7500 करोड़ का वितरण किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए अब तक शहरी और ग्रामीण इलाकों की 1,11,66,000 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 75 लाख महिलाओं को पहली किस्त मिलेगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। दी गई ₹10,000 की राशि का उपयोग महिलाएं छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू करने, जैसे कि खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई, या अन्य लघु उद्यमों में निवेश के लिए कर सकेंगी। इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकेंगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। अधिकारियों के मुताबिक, जिन महिलाओं का व्यवसाय अच्छा चलेगा, उन्हें भविष्य में ₹2 लाख तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जा सकती है।
आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल रखा गया है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसमें हिस्सा ले सकें। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से 1 करोड़ 7 लाख जीविका दीदियों ने आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त, 1 लाख 40 हजार से अधिक महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ने के लिए आवेदन किया है, क्योंकि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हों।
शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना को लेकर भारी उत्साह है। अब तक 4 लाख 66 हजार से अधिक शहरी जीविका दीदियों ने आवेदन किया है। साथ ही, 4 लाख 4 हजार से अधिक शहरी महिलाओं ने नए स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लिए आवेदन दिया है।
योजना के लिए पात्रता मानदंड
योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनमें पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे शामिल हैं।
जिन अविवाहित वयस्क महिलाओं के माता-पिता जीवित नहीं हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
आवेदिका की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदिका या उनके पति इनकम टैक्सपेयर नहीं होने चाहिए, और न ही वे सरकारी सेवा (नियमित या संविदा) में होने चाहिए।
जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी।
कैसे करें आवेदन
ग्रामीण क्षेत्र: स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपने ग्राम संगठन में आवेदन जमा कर सकती हैं। जो महिलाएं समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले अपने ग्राम संगठन में आवेदन कर समूह में शामिल होना होगा।
शहरी क्षेत्र: शहरी क्षेत्र की महिलाएं जीविका की आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पहले से ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी शहरी महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।