सिवान में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा वार- ''100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो बाल बांका नहीं कर पाएंगे''

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग तथा 14 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि '100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल बांका नहीं कर पाएंगे'। शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा और एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

सिवान ने सहा जंगलराज का दर्द
अमित शाह ने सिवान को स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि बताते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "यह सिवान की भूमि महान राजेंद्र बाबू की भूमि है। राजेंद्र बाबू संविधान सभा के अध्यक्ष रहे और आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेता थे। महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय ने चंपारण सत्याग्रह के दौरान सिवान का भी दौरा किया था। इन सभी महान व्यक्तित्वों को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं।"

शाह ने लालू-राबड़ी सरकार के दौर को 'जंगलराज' करार देते हुए कहा, "सिवान ने लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक सहा है। शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार और हत्याएं... इस भूमि ने सब कुछ झेला। भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने कभी सिर नहीं झुकाया। लालू-राबड़ी राज को समाप्त किया गया। लेकिन अब शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट दिया है। मैं सिवानवासियों से कहना चाहता हूं कि अब नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी का राज है। सौ शहाबुद्दीन आ जाएं... किसी का बाल-बांका नहीं कर सकते।"

14 नवंबर को सच्ची दीपावली
मंत्री शाह ने लालू के बेटे तेज प्रताप यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "आपने अभी दीपावली मनाई, छठ भी मनाएंगे, लेकिन सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा। जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार जी की देन है। नीतीश जी ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं।"

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मोदी जी ने गरीबों को मुफ्त राशन दिया। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया। 15 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया। 13 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए। 12 करोड़ शौचालय बनाए, 10 करोड़ गैस सिलेंडर वितरित किए और 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया।"

'सोनिया-लालू राज में आतंकियों को बिरयानी, मोदी राज में ऑपरेशन सिंदूर'
शाह ने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, "हाल ही पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया। जब केंद्र में सोनिया-लालू सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी। लेकिन मोदी जी की सरकार में हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया।"

'घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेंगे'
अंत में, अमित शाह ने अवैध घुसपैठ पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। आप बताओ, घुसपैठियों को भगाना चाहिए या नहीं? मैं वादा करता हूं, चुनाव आयोग ने अभी SIR किया है। एनडीए को फिर सत्ता दो, तो एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर देश से बाहर करेंगे।" यह रैली बिहार चुनाव में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास थी। विपक्ष ने शाह के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन एनडीए समर्थक इसे जंगलराज के खिलाफ मजबूत संदेश मान रहे हैं। चुनावी जंग अब और तेज हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News