धर्मेंद्र ने करोड़ों लोगों का दिल जीता, वह अपने अभिनय से सदैव हमारे बीच रहेंगे: अमित शाह

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से करोड़ों लोगों का दिल जीता तथा अपने अभिनय की बदौलत सदैव ‘‘हमारे बीच रहेंगे।'' धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

शाह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘अपने बेहतरीन अभिनय से छह दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई।''

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘अपने अभिनय से वह सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News