बिहार चुनाव 2025: 2 चरणों में चुनाव की मांग क्यों कर रही बीजेपी? EC के साथ मीटिंग में क्या फैसला हुआ, जानें

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव आयोग ने आज राजधानी पटना के ताज होटल में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने की। इस बैठक में भाजपा ने बिहार में चुनाव दो चरणों में कराने की मांग की, जबकि अन्य दलों ने भी अपनी सुझाव दिए। बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि अगले एक हफ्ते के भीतर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

बीजेपी की प्रमुख मांगें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक में कहा कि राज्य में चुनाव को केवल दो चरणों में पूरा किया जाए, क्योंकि अधिक चरणों से मतदाताओं को असुविधा होती है और उम्मीदवारों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ता है। उन्होंने चुनाव की घोषणा के 28 दिनों के भीतर वोटिंग कराने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा, जायसवाल ने अति पिछड़े समाज वाले गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती और वोटर पर्ची को मतदाताओं तक समय पर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की।

बैठक में शामिल प्रमुख दल और नेता
चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त सभी दलों से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों के साथ शामिल होने की अपील की थी। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) समेत कुल 12 दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जेडीयू: कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा
भाजपा: प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
कांग्रेस: प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान
आरजेडी: सांसद अभय कुशवाहा, चितरंजन गगन
बीएसपी: शंकर महतो
बैठक में मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट पर विस्तृत चर्चा हुई। होटल ताज के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

पिछले चुनावों का इतिहास
बिहार में विधानसभा चुनावों का इतिहास चरणबद्ध तरीके से रहा है। 2020 के चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे, जबकि 2015 में पांच चरणों में वोटिंग हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार भी दो से तीन चरणों में ही चुनाव कराए जा सकते हैं, हालांकि आयोग का अंतिम फैसला बैठक के बाद स्पष्ट होगा।

आगे की तैयारियां
चुनाव आयोग की टीम पटना में 4 और 5 अक्टूबर को वरिष्ठ अधिकारियों, जिलाधिकारियों (डीएम) तथा पुलिस अधीक्षकों (एसपी/एसएसपी) के साथ अलग-अलग बैठकें करेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महत्वपूर्ण घोषणाएं संभव हैं। सभी 243 विधानसभा सीटों पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी रणनीतियां तेज कर चुके हैं। आयोग ने मतदाता सूची को 30 सितंबर तक अंतिम रूप दे दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News