गणतंत्र दिवस पर राफेल समेत 75 फाइटर जेट ने आसमान में अपने हैरतअंगेज करतबों के जरिए पूरी दुनिया को दिखाई हिंदुस्तान की ताकत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत आज 26 जनवरी के मौके पर अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर हर साल होने वाली 26 जनवरी की परेड इस बार बेहद खास दिखाई दी। इस समारोह में पहली बार नारी शक्ति के साथ बेटी-बचाओं और बेटी पढ़ाओं की झलक देखने को मिली। वहीं भारत की तीनों सेनाओं मे शानदार अपनी शक्ति का प्रदर्शन दिखाया।
इस बीच वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट किया। जिसकी ताकत पूरे हिंदुस्तान ने देखी। खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस के साथ-साथ देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना के 75 विमानों ने आकाश में अगल-अलग अंदाज में उड़ान भरी।
इस स्पेशल सेलिब्रेशन के लिए अगल-अलग फॉर्मेशन में स्पेशल फ्लाईपास्ट का आयोजन किया गया। इन फॉर्मेशन के जरिए 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
#WATCH The cockpit view of the Rudra formation led by Col Sudipto Chaki of 301 Army Aviation Special Operations Sqn with National Flag comprising two Dhruv helicopters and two ALH Rudra Helicopters#RepublicDayParade
— ANI (@ANI) January 26, 2022
(Video source: Ministry of Defence) pic.twitter.com/2Hac9YbPqb