दिल्ली एसिड अटैक केस में आया बड़ा ट्विस्ट, आरोपी की पत्नी बोली- ‘मेरा पति हीरा है...’
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:45 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में बीते दिनों हुए एसिड अटैक केस में अब एक नया मोड़ ले चुका है। इस मामले में आरोपी पाए गए की पत्नी ने अपने पति को निर्दोष बताया है। पत्नी ने इस पूरे मामले को एक झूठी साजिश करार दिया है।
ये भी पढ़ें- India- US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर लगी मुहर ! इन 6 सेक्टर्स में पैसा लगाने पर मिल सकता है अच्छा रिटर्न
पत्नी का सनसनीखेज आरोप
जितेंद्र की पत्नी का कहना है कि उनके पति को जानबूझकर फंसाया गया है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि जिस लड़की पर कथित तौर पर एसिड फेंका गया। वह और उसका परिवार पहले से ही उनके परिवार को फंसाने की साजिश रच रहे थे।
पत्नी ने दावा किया कि उस लड़की, उसके पिता अकील खान और पूरे परिवार ने मिलकर यह योजना बनाई और जितेंद्र पर झूठा केस दर्ज कराया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले ही भलस्वा पुलिस स्टेशन में अकील खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस सब की रचना उसी शिकायत से बचने के लिए की गई।

जितेंद्र की पत्नी ने यह भी दावा किया कि जिस वक्त यह हमला हुआ था। उनके पति करोल बाग में अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे और उनके पास इसका पुख्ता सबूत है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से निष्पक्ष जांच करने और एक निर्दोष व्यक्ति को सजा न देने की अपील की है।
संदेह के घेरे में पीड़िता का पिता
इस बीच मामले में एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। कुछ ही दिन पहले पीड़िता के पिता अकील खान को एक अलग रेप केस के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अकील खान के फोन से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में अकील खान के खिलाफ कई आपत्तिजनक सबूत मिलने की बात सामने आई है, जिससे अब कथित एसिड अटैक केस की पूरी दिशा बदलती हुई दिख रही है।
पुलिस जांच जारी
यह कथित हमला 27 अक्टूबर को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुआ था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार किया था, लेकिन जैसे ही मामले में मोड़ आया, जितेंद्र की बेगुनाही सामने आने लगी। दिल्ली पुलिस ने अब कहा है कि वे मामले की आगे की जांच फॉरेंसिक और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।
