दिल्ली में कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के वसंत विहार इलाके में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला समूह से जुड़े कारोबारी कमल किशोर के परिवार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। उनकी 40 वर्षीय पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के सदस्यों ने उन्हें चुनरी के फंदे से लटका पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पति से चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, दीप्ति चौरसिया और उनके पति हरप्रीत चौरसिया के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। दंपति की शादी वर्ष 2010 में हुई थी और उनका एक 14 साल का बेटा है। पारिवारिक मतभेदों को लेकर दोनों के बीच अक्सर तकरार होती थी।

मौके से सुसाइड नोट बरामद

घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में दीप्ति ने किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया, लेकिन रिश्तों को लेकर अपने मन की पीड़ा व्यक्त की है। सूत्रों के अनुसार, नोट में लिखा है कि अगर किसी रिश्ते में न प्यार हो और न भरोसा, तो फिर ऐसे रिश्ते को निभाने और उसमें जीने का कारण ही क्या रह जाता है।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या दीप्ति मानसिक तनाव, अवसाद या किसी अन्य निजी परेशानी से जूझ रही थीं। पुलिस परिवार के बयान दर्ज कर रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News