दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, जांच एजेंसियों के हाथ लगी आरोपी आदिल की चैट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जाँच कर रही एजेंसियों को आतंकी आदिल की व्हाट्सएप चैट मिली है। जाँच एजेंसियों ने आदिल के फोन से डिलीट की गई चैट को बरामद किया है, जिसमें वह बार-बार पैसों की मांग करता और गिड़गिड़ाता दिखाई दे रहा है। जाँच एजेंसियों को आशंका है कि आदिल द्वारा मांगी गई इसी एडवांस सैलरी का इस्तेमाल वो इसी हमले के लिए करने वाला था।

PunjabKesari

आदिल था 'कोषाध्यक्ष'

पूछताछ में एक अन्य आतंकी मुज़म्मिल ने जाँच एजेंसियों को बताया कि आदिल को 'ट्रेजरार' (कोषाध्यक्ष) की जिम्मेदारी दी गई थी। मुज़म्मिल के खुलासे के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट में कुल 26 लाख रुपये का इस्तेमाल हुआ था। इस राशि में से 8 लाख रुपये का योगदान आतंकी आदिल ने ही दिया था। आदिल की चैट 5, 6, 7 और 9 सितंबर की बताई जा रही है, जो उसकी पैसों की सख़्त ज़रूरत को दर्शाती है। चैट में वह यहाँ तक लिख रहा है कि उसे पैसों के लिए पागल बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News