मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में SC ने कहा- जमानत याचिका पर अभी सुनवाई नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने नेता पर आबकारी नीति मामले में जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी।  

PunjabKesari

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ED और CBI के आरोप पत्र दाखिल करने के बाद सिसोदिया फिर से जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। बता दें कि ED और CBI की तरफ से जस्टिस अरविंद कुमार और संदीप मेहता के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उनका कहना है कि कहा कि जांच एजेंसियां 3 जुलाई तक अपने आरोप पत्र दाखिल करेंगीं।

PunjabKesari

मनीष सिसोदिया के वकील की तरफ से कोर्ट में जमानत की डिमांड की गई थी। सिसोदिया बीते 15 महीने से हिरासत में हैं और इस मामले में अभी तक ट्रायल भी नहीं हुआ है। हालांकि, अदालत ने कहा कि सिसोदिया की जमानत याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हो सकती।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News