नोएडा में स्कूलों में बम धमकी भरे ईमेल को लेकर बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:41 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_40_148610647bomb.jpg)
नेशनल डेस्क : बीते दिनों नोएडा के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। स्कूलों को ये धमकी एक ई- मेल के ज़रिए मिली थी। इस घटना से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। धमकी के आरोप में एक क्लास 9वीं के स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया। बच्चे ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे स्कूल से छुट्टी चाहिए थी, जिस कारण उसने स्कूल में बम होने का धमकी भरा ईमेल भेज दिया। नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में आरोपी स्टूडेंट की उम्र 14 साल है। उसने खुलासा किया है कि वो दिल्ली का रहने वाला है। बच्चे ने उन 4 स्कूलों को धमकी भरा मेल किया था। इनमें से एक स्कूल में खुद पढ़ता था।
डीसीपी ने बताया कि छात्र स्कूल से छुट्टी लेना चाहता था और उसने हाल ही में बम धमकियों के बारे में ऑनलाइन पढ़ा था। उसे लगा कि छुट्टी लेने का यह तरीका सही है, इसलिए उसने ऐसा किया। बम धमकी मिलने के बाद स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई थी।
छात्र ने तीन घंटे तक YouTube पर कई वीडियो देखे और आईपी पते को छिपाने के लिए VPN एक्सेस करने के बारे में ऑनलाइन टिप्स भी इकट्ठा किए। VPN, उपयोगकर्ता के डेटा को सुरक्षित करता है और आईपी पते को छिपाता है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ई-मेल बुधवार को लगभग 12.30 बजे स्टेप बाय स्टेप स्कूल (सेक्टर 132), ज्ञानश्री स्कूल (सेक्टर 127), द हेरिटेज स्कूल (सेक्टर 128) और मयूर स्कूल (सेक्टर 126) को भेजे गए थे।
स्टूडेंट ने ईमेल में लिखा कि स्कूल में बम रखा है और साथ ही हिंदू विरोधी बयान और काफ़िरों को नुकसान पहुंचाने की बातें भी लिखी थीं। ईमेल मिलने के बाद तुरंत स्कूल को खाली कराया गया। इसके बाद पुलिस, अग्निशमन दल, डॉग स्क्वॉड और बम ढूंढने वाली टीमें मौके पर पहुंची। जांच में यह सामने आया कि स्कूल में कोई बम नहीं था, जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे।