अलवर: मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर जिले के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी की सूचना ईमेल के माध्यम से जिला कलेक्टर को दी गई थी। जिसके बाद सचिवालय भवन को खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत जांच में जुट गईं।

मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल जिले के कलेक्टर को प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि मिनी सचिवालय में बम रखा गया है। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे भवन को खाली करवा लिया गया। सचिवालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि, "सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भवन से बाहर किया गया है। अब कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है। हम जयपुर से बम निरोधक दस्ते को बुला रहे हैं, जो दो घंटे के भीतर जांच शुरू करेंगे।"

पहले भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
यह पहली बार नहीं है, जब अलवर में ऐसी धमकी मिली हो। 3 अप्रैल को जयपुर कलेक्टरेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

धमकी में क्या कहा गया था?
इस ईमेल में लिखा था, "जयपुर कलेक्टर ऑफिस को इस पवित्र दिन पर ऑक्सिडाइज्ड IED आधारित पाइप बम से उड़ाने का लक्ष्य है। यह धमकी 2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ हुए गलत व्यवहार और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत को याद दिलाती है। हम अधिकारियों को बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करने की चुनौती देते हैं।" सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं और जांच कर रही हैं कि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News