Railway News: आधी रात से रेलवे का बड़ा ब्रेक—5 घंटे रुक रहा टिकट सिस्टम, यात्रियों में बढ़ी हलचल
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:27 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप आज रेल यात्रा की तैयारी में हैं या फिर टिकट लेने–रद्द कराने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपको तुरंत पढनी चाहिए। आज देर रात रेलवे एक तकनीकी अपग्रेड करने जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली ज़ोन का पूरा रिजर्वेशन सिस्टम कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान लाखों यात्रियों को बुकिंग से लेकर कैंसिलेशन तक सभी सेवाओं पर रोक का सामना करना पड़ेगा।
कब बंद रहेगा रेलवे का रिजर्वेशन सिस्टम?
रेलवे के अनुसार दिल्ली क्षेत्र का पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम 22 नवंबर 2025 की रात 11:45 बजे से बंद कर दिया जाएगा। सेवा 23 नवंबर 2025 की सुबह 4:45 बजे तक बंद रहेगी।
कुल 5 घंटे तक बुकिंग काउंटर से लेकर ऑनलाइन टिकटिंग तक सभी मुख्य सुविधाएँ प्रभावित रहेंगी। इन घंटों में आप—
-
टिकट बुक नहीं कर पाएंगे
-
टिकट कैंसिल नहीं कर पाएंगे
-
तत्काल/करंट रिजर्वेशन नहीं होगा
-
इंटरनेट बुकिंग भी बंद रहेगी
-
चार्ट बनाने की प्रक्रिया भी रोकी जाएगी
यानी इन 5 घंटों में पूरा रिजर्वेशन नेटवर्क ठप रहेगा।
क्यों रुक रही हैं ये सारी सेवाएं?
इस शटडाउन की वजह है—रेलवे द्वारा अपने कोर स्विच सिस्टम का अपग्रेड। पुराने सिस्टम को हटाकर नई टेक्नोलॉजी लगाई जा रही है ताकि आगे चलकर रिज़र्वेशन की स्पीड, सुरक्षा और डेटा प्रोसेसिंग क्षमता और बेहतर हो सके। रेलवे ने यह अपग्रेड कम भीड़ वाले समय में शेड्यूल किया है, ताकि यात्रियों को न्यूनतम परेशानी हो और सिस्टम में किसी भी तरह का जोखिम न रहे।
क्या है PRS और क्यों जरूरी है इसका अपग्रेड?
PRS यानी पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम ही वह आधार है जिस पर—
-
आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की बुकिंग,
-
सीट आवंटन,
-
चार्ट तैयारी,
-
कैंसिलेशन,
-
और इंटरनेट बुकिंग चलती है।
यह सिस्टम जितना तेज़ और सुरक्षित होगा, यात्रियों की सुविधा उतनी ही बेहतर होती है। इसी उद्देश्य से रेलवे इसे नए और एडवांस्ड स्विचिंग सिस्टम में बदल रहा है।
